गणतंत्र दिवस परेड में यूपी की झांकी ने दिखाया ये मनमोहक नजारा
Jan 26, 2023, 13:18 PM IST
UP Tableau in Republic Day Parade 2023: 74वें गणतंत्र दिवस समारोह की परेड में इस बार यूपी की झांकी अयोध्या के दीपोत्सव की थीम पर रही. झांकी में सबसे आगे गुरु वशिष्ट की प्रतिमा थी. जिनका भारतीय धार्मिक ग्रंथों में काफी उल्लेख मिलता है.