गाजियाबाद में दबोचे खूंखार विदेशी बाज, क्या गणतंत्र दिवस पर थी गड़बड़ी की साजिश VIDEO
Jan 22, 2023, 20:18 PM IST
Republic Day Alert : गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना (Sahibabad) में 5 विदेशी बाज (Hawk Eagle Vulture) और एक चील को पकड़ा गया है. पंजाब में पाकिस्तान बॉर्डर से सटे शख्स से खूंखार बाज मिले हैं. पीपुल फ़ॉर एनिमल ने इन्हें पकड़ा है. आशंका जताई गई है कि गणतंत्र दिवस पर गड़बड़ी फैलाने के लिए ये लाए गए थे.