Watch Video: बेतवा नदी के टापू पर 10 दिन से फंसे ग्रामीण, सेना के हेलीकॉप्टर ने बचाई जान
Aug 26, 2022, 02:00 AM IST
उत्तर प्रदेश के झांसी के बरुआसागर थानाक्षेत्र में खड़ेसर गांव के पास बेतवा नदी के बीचों बीच बने टापू पर पिछले लगभग 10 दिन से फंसे चार ग्रामीणों को गुरुवार को सेना के हेलीकॉप्टर की मदद से बाहर निकाला गया. टापू से निकलने के बाद बाहर आए ग्रामीणों ने बताया कि वे अपने खेतों पर रखवाली करने के लिए गए थे और माताटीला बांध से लगातार पानी छोड़े जाने के कारण नदी के बीच टापू पर फंस गए. ग्रामीणों के पास कई दिनों तक के भोजन की व्यवस्था थी, लेकिन जब भोजन खत्म हो गया तो परिजनों को चिंता हुई. इसके बाद जिला प्रशासन की ओर से उन्हें टापू से बाहर निकालने की कवायद शुरू की गई थी. इसके बाद सेना की मदद मांगी गई और एनडीआरएफ की टीम भी बुलाई गई. जिला प्रशासन के अफसरों की मौजूदगी में सेना की रेस्क्यू टीम के हेलीकॉप्टर की मदद से चारों ग्रामीणों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया. देखें वीडियो.