Watch Video: चील को बचाने के चक्कर में 40 फीट की ऊंचाई पर अटका फायर फाइटर
Dec 12, 2022, 22:09 PM IST
उत्तर प्रदेश के मेरठ में पेड़ पर चील के फंसने का मामला सामने आया है. जहां पेड़ पर फंसी चील को बचाना दमकल कर्मियों को उस वक्त भारी पड़ गया, जब चील को बचाने के चक्कर में दमकल कर्मी खुद 40 फीट की ऊंचाई पर जा फंसे. आइए बताते हैं इसके बाद क्या हुआ. बता दें कि पूरा मामला मेरठ के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के आईजी ऑफिस के पास का है. जहां दमकल विभाग को पेड़ पर एक चील फंसने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही दमकलकर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे. और चील को रेस्क्यू करने के ऑपरेशन में जुट गए. जानकारी के मुताबिक रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान दमकल विभाग की हाईटेक हाइड्रोलिक प्लेटफार्म में तकनीकी खराबी हो गई. इसके चलते दो से तीन दमकलकर्मी चालीस फीट की ऊंचाई पर फस गए. दमकल कर्मियों के चालीस फीट की ऊंचाई पर फंसे होने की सूचना के चलते आस-पास हड़कंप मच गया. देखें वीडियो...