Lucknow News: नकल करते पकड़ा गया पूर्व IPS अधिकारी, लखनऊ के भाषा विश्वविद्यालय की घटना
Lucknow KMCL University: लखनऊ के KMCL विश्वविद्यालय में LLB के प्रथम वर्ष की परीक्षा दे रहे एक पूर्व IPS अधिकारी नकल करते हुए पकड़ लिए. पूर्व अधिकारी का नाम राजेश कुमार बताया जा रहा है. वीडियो ग्राफी के दौरान नकल सामग्री और मूल कॉपी को सील कर दिया गया.