Pratapgarh News: तहसीलदार की विदाई समारोह में बार बालाओं के ठुमके, कर्मचारियों ने भी जमकर लूटे मजे
Pratapgarh News: यूपी के प्रतापगढ़ का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक विदाई समारोह कार्यक्रम में बार बाला डांस कर रही हैं."बड़ा जालीदार बा... तोहार कुर्ती...पर बार बाला ठुमके लगा रही हैं. ये कार्यक्रम तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह के रिटायर्ड होने पर आयोजित किया गया. राजस्वकर्मी फूहड़ गानों पर नृत्यांगनाओं के साथ मंच नृत्य करते और रुपये उड़ाते दिख रहे हैं. अश्लील डांस का Video वायरल हो रहा है.