रिवॉल्वर रानी ने 30 सेकेंड में दनादन झोंके पांच फायर, वीडियो वायरल हुआ तो फंसी
दीपावली पर हर्ष फायरिंग की वीडियो वायरल हो रही है. ऊधम सिंह नगर के रुद्रपुर में एक व्यवसायी की पत्नी का वीडियो वायरल हो रहा है. वो दोनों हाथों से पिस्टल पकड़ आंख बंदकर फायरिंग करती दिख रही है. रात में जश्न के वक्त कार के पास ये फायरिंग की गई. कारोबारी अभिमन्यु ढींगरा की पत्नी आंचल ढींगरा का हवा में फायरिंग का वीडियो वायरल हो रहा है, जो गदरपुर के करतारपुर फार्म हाऊस का है. एफआईआर दर्ज करके लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जा रही है.