दुम दबाकर भागा जंगल का राजा शेर, गैंडों के झुंड के सामने आई शेरों की शामत, VIDEO VIRAL
Jun 16, 2023, 13:09 PM IST
LION Video: जंगल का राजा भीगी बिल्ली बन जाए तो क्या कहेंगे. एक वीडियो में दिखाई पड़ा कि जंगल का राजा शेर झुंड में घूम रहा था.कई शेरों का झुंड चल रहा था, तभी दो गैंडे भी अचानक वहां पहुंचे, लेकिन शेर दहाड़ मारने की बजाय वहां से खिसक लिए.सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो