Car Stunt Video: तेज रफ्तार कार की खोल दी खिड़कियां, फिर रईसजादों ने जो किया देख दंग रह जाएंगे!
Car Stunt Video: सीतापुर से रईसजादों का जानलेवा स्टंट करने का वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में भारी भीड़ वाले रास्तों पर रईसजादे स्टंट करते नजर आए. इस दौरान तेज रफ्तार कार की खिड़कियां खोलकर ये रईसजादे खूब हुड़दंग मचाते दिखे. वायरल वीडियो जिले के महमूदाबाद कस्बे का बताया जा रहा है. आप भी ये वायरल वीडियो देखें