Rishikesh: ऋषिकेश के मशहूर डॉक्टर के रिजॉर्ट में रेड, पवित्र भूमि में परोसी जा रही थी अश्लीलता
Rishikesh Viral Video: ऋषिकेश के मशहूर डॉक्टर के रिजॉर्ट में शुक्रवार को रेड पड़ी. पवित्र भूमि और मशहूर तीर्थस्थल ऋषिकेश में अश्लीलता परोसी जा रही थी. गंगा भोगपुर के नीरज फॉरेस्ट रिजॉर्ट में कैसिनो चलता मिला. महिला डांसर और तमाम अन्य आपत्तिजनक चीजें मिलीं. नीरज रिजॉर्ट के स्वामी डॉक्टर आर के गुप्ता हैं. पुलिस ने मारी रेड तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ.