पहाड़ों की बारिश ऋषिकेश के लिए बनी आफत, त्रिवेणी घाट गंगा सभा कार्यालय तक आया पानी
Rishikesh Video: पिछले दो दिनों से लगातार बारिश से ऋषिकेश त्रिवेणी घाट के सौंदर्यीकरण के तहत लगाई गई घास और फूल गंगा नदी में बहे. त्रिवेणी घाट गंगा सभा के कार्यालय तक आया बरसात का पानी. दुबारा किया जाएगा सौंदर्यीकरण का काम.