रितेश पांडे के न्यू भोजपुरी गीत 2022 `परसादी रुमाल में` पर लड़की ने किया शानदार डांस, एक्सप्रेशन की हो रही तारीफ
Sep 26, 2022, 11:27 AM IST
Ritesh Panday Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा के स्टार सिंगर रितेश पांडे का भोजपुरी गाना रिलीज होने के साथ ही धमाल मचान लगता है. उनके भोजपुरी गानों को इंटरनेट यूजर्स काफी पसंद करते हैं. "परसादी रुमाल में" भोजपुरी गाने पर एक खूबसूरत लड़की का डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें लड़की बेहतरीन डांस करते हुए नजर आ रही है.