RJD Foundation Day: नेता जी ने भैंस पर चढ़कर काटा केक, नहीं देखा होगा खुशी मनाने का ऐसा वीडियो
RJD Foundation Day Viral Video0: वैशाली बिहार के हाजीपुर में राजद के स्थापना दिवस के अवसर पार्टी कार्यकर्ता भैंस पर खड़े होकर केक काटते हुए दिखाई दिए. उन्होंने इस मौके पर लालू यादव के बेहतर स्वास्थ्य की कामना भी की. इस दौरान कार्यकर्ता भैंस पर से अपना संतुलन खो बैठे और गिरते-गिरते बचे. बता दें कि राजद कार्यकर्ता आज बिहार में पार्टी का 27वां स्थापना दिवस मना रहे हैं.