बिना हेलमेट चल रहे युवक को मिली दर्दनाक मौत, चेतावनी के लिए देखें ये VIDEO
Road Accidents in UP : बिना हेलमेट चलते हो तो ये Video जरूर देखें. तेज रफ्तार में हेलमेट न होने भयंकर हादसा हुआ. लोहे से लदे ट्रक से स्कूटी टकराई. स्कूटी सवार युवक की मौके पर मौत हो गई.उन्नाव जिले का ये CCTV बताया जा रहा है.