बाबू जी जरा धीरे चलो, बिजली गिरी लेकिन बस से, देखें ये हिला देने वाला VIDEO
Nov 12, 2022, 16:18 PM IST
बाबू जी धीरे चलना प्यार में जरा संभलना, (Road Accident Video) ये गाना तो आपने सुना ही होगा. एक बस की छत पर सवार युवकों के झुंड को शायद यही समझ में नहीं आया और वो बाइक सवार की नादानी से पल भर में नीचे आ गए.