भयंकर रोड एक्सीडेंट, कार की टक्कर से कई फुट हवा में उछला शख्स, CCTV फुटेज सामने आया
Road Accident Viral Video : तेज रफ्तार कार की टक्कर से शख्स हवा में उछला. सड़क पर पैदल चलने वाला भी सुरक्षित नहीं.आंखें खोल देने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया.सड़क किनारे चल रहे शख्स को कार ने भयंकर टक्कर मारी.कई फीट हवा में उछला राहगीर.गुजरात के भाड़ापार गांव का बताया जा रहे वीडियो.