रोड एक्सीडेंट के वीडियो ने दिखाया -मारने वाले से बचाने वाला बड़ा
Apr 28, 2023, 21:46 PM IST
Road Accident Viral Video : मारने वाला से बचाने वाला बड़ा होता है, ये सिर्फ कहावत ही नहीं है, बल्कि हकीकत में भी ऐसा देखने को मिल जाता है. @santoshsinghips का नया वीडियो वायरल हुआ है, इसमें बाइक सवार रोड किनारे खड़ा था. तभी एक बुलडोजर असंतुलित हो गया और उसे बस कुचलने ही जा रहा था. तभी दूसरी ओर से टाटा सूमो ने उसे टक्कर मारी. इससे बाइक सवार की जान बच गई.