स्कूटी सवार महिला पहले हवा में उड़ी फिर खाई में जा गिरी, 1 सेकेंड में 2 सड़क हादसों का वायरल वीडियो
Apr 11, 2023, 14:27 PM IST
Road Accident Viral Video : 1 सेकेंड में 2 सड़क हादसों से भी स्कूटी सवार महिला कैसे बच निकली.एक मोड़ पर तेज रफ्तार कार आ रही थी, दूसरे मोड़ से स्कूटी सवार आ रही थी. कार की टक्कर से स्कूटी सवार उल्टी दिशा में गिरी.सीधे नाले में जाकर गिरी स्कूटी सवार महिला.