Lalitpur News: एक करोड़ बीस लाख की लागत से बनी सड़क पैर की ठोकर से उखड़ी, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
Lalitpur Viral Video: उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में लोकनिर्माण विभाग द्वारा कुछ ही दिनों पहले एक करोड़ बीस लाख की लागत से बनी 16 किलो मीटर लंबी सड़क पापड़ की तरह उखड़ गई. जब मौके पर पहुंचे कुछ ग्रामीणों सड़क पर पैर की ठोकर मारी तो वह पापड़ की उखड़ गई. मामला नाराहट कस्बे के नाराहट - जामनी बांध मार्ग का है. इस सड़क का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.