गाड़ी में स्क्रैच लगने को लेकर भिड़े दो कार सवार, गुस्से में युवक को कार से उड़ाया, देखें वीडियो
May 01, 2022, 20:00 PM IST
रोड रेज को लेकर दिल दहला देने वाली घटना नोएडा के सेक्टर 39 इलाके के महामाया फ्लाई ओवर के पास की है. जानकारी के मुताबिक गाड़ी में स्क्रैच लगने को लेकर दो कार सवारों के बीच में कहा-सुनी हो गई. झगड़ा इतना बढ़ा कि ड्राइवर ने कार से युवक को उड़ा दिया. इस पूरी वारदात को किसी ने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया. सामने आई फुटेज में देखा जा सकता है कि दोनों के बीच में काफी देर तक बहस होती रही. लेकिन इस दौरान पुलिस नदारद रही.