बेरहम कार वाला आधा किमी तक महिला को कार के बोनट पर घसीटता रहा, वीडियो वायरल
Car Accident Video: राजस्थान के हनुमानगढ़ जंक्शन में कार से महिला को आधा किलोमीटर तक घसीटने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. कारचालक बोनट पर लटकाकर महिला को ले गया. महिला चीखती चिल्लाती रही पर उसने कार नहीं रोकी. महिला को बचाने के लिए लोग भी दौड़े. घटना का ये वीडियो भी हो रहा वायरल