स्मार्ट डॉग की रोड पर स्केटिंग ने सबका दिल जीता, वॉच फनी डॉग वीडियो
स्मार्ट कुत्ता भी गच्चा खा गया. कुत्ता स्केटिंग करते घूम रहा था और फिर अचानक पेशाब करने लगा. स्मॉर्ट डॉग दोबारा पटरी पर चढ़ गया और मस्ती से सड़क पर चलता रहा. फिर पानी के बीच अचानक रपटीली राह पर फिसल गया. आखिरकार गच्चा खा गया ये होशियार कुत्ता