Delhi Rains Video: बरसात के बाद उफान पर दिल्ली के नाले, 40KM की रफ़्तार से सड़कों पर दौड़ा पानी
Jul 08, 2023, 21:09 PM IST
Heavy Rain in Delhi: सावन के महीने में पहली बरसात के बाद ही दिल्ली के नालों ने दम तोड़ दिया. साउथ एक्स के श्री निवास पूरी में बरसात के बाद पानी का बहाव देखने लायक था. नालों में उफान के बाद गंदा पानी लोगों के घरों में घुस गया. Watch Video