Viral Video: सड़क पर मची शराब की लूट, बोतल लूटने को लेकर छीना झपटी
Dec 04, 2022, 03:00 AM IST
क्या हो जब अचानक आपको सड़क बहुत बड़ी संख्या में बिखरी हुई शराब की बोतलें मिल जाएं. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के बलिया में सामने आया है. जहां सड़क पर पड़ी शराब की बोतलों को लेने के लिए लूट मच गए. ये वाकया बलिया में तब हुआ जब शराब की बोतल ले ली जा रही पिकअप अचानक सड़क पर पलट गई. आइए बताते हैं पूरा मामला. शराब की सैकड़ों बोतलें अगर बीच सड़क पर पड़ी हों, तो शराब के दीवाने खुद-ब-खुद दौड़े चले आते हैं. ऐसा ही एक वीडियो बलिया जनपद के सुखपुरा का सामने आया. जहां थाना क्षेत्र के बोडिया गांव के पास शराब से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. इस वजह से उसमें रखी शराब की बोतलें सड़क पर इधर उधर फैल गई. जैसे ही आस-पास के लोगों को मामले की जानकारी हुई, तो वह फौरन मौके पर पहुंच गए. फिर क्या था, मदद करने की बजाए वहां नजारा ही बदल गया. बता दें कि सैकड़ों बोतलें के सड़क पर पड़े होने की बात जंगल में आग की तरह फैलती गई. इसके बाद शराब की बोतलें लूटने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहां जिसके हाथ में जितनी बोतल लगी, वो लेकर फौरन रफूचक्कर हो गया. देखें वीडियो...