Video: अब हर तरफ चकाचक मिलेगा लखनऊ हवाईअड्डा, सफाई की जिम्मेदारी रोबोट के हवाले
Lucknow Airport: लखनऊ एयरपोर्ट पर अब सफाई के लिये रोबोट तैनात कर दिये गये हैं. यहां इंटेलिजेंट क्लीनिंग रोबोट के बेड़े की तैनाती की गई है. प्रथम चरण अभी केवल 2 रोबोट तैनात किये गये हैं बताया जा रहा है कि यह रोबोट सफाई में 20 फीसद से अधिक पानी की बचत करेंगे.