पानी में उड़ गया रंगबाज रॉकेटमैन, फिर दिन में याद आए तारे
May 05, 2023, 12:44 PM IST
रॉकेटमैन को फिल्मों में तो देखा होगा, लेकिन असलियत में भी देख लीजिए.दरअसल, जमीन से फूटा था पानी का तेज फव्वारा. फव्वारे को सब खड़े होकर देख रहे थे. तभी तेज धार में युवक कूद गया. तेज धार के साथ हवा में उड़ गया. सोशल मीडिया पर वायरल हो गया वीडियो.