Landslide Video: पहाड़ों से आई मौत ने पल भर में कारों को कुचला, रोंगटे खड़े करने वाला ये वीडियो
Landslide Video: बरसात के मौसम में पहाड़ पर जाना जोखिम भरा होता है. भूस्खलन का खतरा रहता है हर वक्त.नगालैंड में अचानक ऐसे ही पहाड़ से गिरे पत्थर. हाईवे पर खड़ी कारों को माचिस की डिब्बी जैसे कुचल दिया. कुछ सेकेंड में ही हो गई दो लोगों की मौत.कार में आगे की सीट पर बैठे लोग बच गए. मानसून की बरसात में ऐसी घटनाएं बढ़ती जा रही हैं.