Dance Video: रोशनी वालिया पर चढ़ा जमाल कुडू का खुमार, सिर पर गिालस रखकर किया गजब डांस
Dec 26, 2023, 22:34 PM IST
Dance Video: सोशल मीडिया पर रोशनी वालिया का एक वीडियो वायरल हो रहा जहां पर वो लॉड बॉबी कि मूवी "animal" के जामाल कुडु गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही है. लोग इस वीडियो देखना काफी पंसद कर रहे है. सिर पर गिलास रखकर डांस का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.