घोड़ा नहीं राजा बाबू बोलिए, ऐसे राजसी ठाट-बाट देख खुली रह जाएंगी आंखें
Royal Horse Video: घोड़े को राजा जैसे ठाट-बाट मिले तो क्या कहेंगे. राजा बाबू बना ये घोड़ा अस्तबल में नहीं मिट्टी पर सोता है.मुलायम गद्दा बिछाया जाता है उसके लिए.फिर गद्दे पर लेटने के साथ कंबल भी ओढ़ाया गया. आराम से राजाबाबू की तरह लेट गया. घोड़े के ऐसे राजसी ठाटबाट देखे क्या आपने.