Shadi ka Video: दहेज में ढाई करोड़ कैश, जूता चुराई में 11 लाख, शादी का ये वीडियो होश उड़ा देगा
Mon, 02 Dec 2024-3:30 pm,
UP Viral Video: उत्तर प्रदेश के मेरठ से हैरान कर देने वाली वीडियो सामने आई है. जहां एक शाही निकाह देखने को मिल रहा है. निकाह शहर के एक रिसोर्ट में हो रहा है. जिसमें दूल्हे को सूटकेस में भरकर 2 करोड़ 56 लाख रुपये दिए गए. यही नहीं जूता चुराई की रस्म में 11 लाख रूपये दिए गए. हालांकि, ZeeUPUK इसकी सत्यता की प्रमाणिकता नहीं करता है. देखें वीडियो.