Mathura viral Video: मथुरा में संघ का मंथन, राष्ट्रीय मुद्दों पर संघ प्रमुख मोहन भागवत की अहम बैठक
Mathura viral Video/कन्हैया लाल शर्मा: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की दो दिवसीय महत्वपूर्ण बैठक मथुरा के परखम गांव में शुरू हुई. संघ प्रमुख मोहन भागवत ने वेदिक मंत्रोच्चारण के साथ इस बैठक का शुभारंभ किया. इस दौरान आरएसएस के 393 पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे. बैठक में विजयदशमी के अवसर पर दिए गए भागवत के भाषण पर गहन चर्चा हो रही है. संघ के दृष्टिकोण से यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है. इस बैठक में मुख्य रूप से संघ के शताब्दी वर्ष की तैयारियों, संघ शाखाओं के विस्तार और नई पीढ़ी को संघ से जोड़ने जैसे मुद्दों पर विचार किया गया.