Video: मोहन भागवत ने परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद पर आधारित पुस्तक `मेरे पापा परमवीर` का किया विमोचन
Ghazipur News: गाजीपुर के दुल्लहपुर के धामूपुर में RSS प्रमुख मोहन भागवत ने परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद की जयंती के अवसर पर 'मेरे पापा परमवीर' पुस्तक का विमोचन किया. यह पुस्तक शहीद वीर अब्दुल हमीद के बड़े पुत्र जैनुल हसन से बातचीत पर आधारित है. सरसंघसंचालक के अलावा कैप्टन मशूद और वीर अब्दुल हमीद के पुत्र जैनुल हसन भी इस विमोचन कार्यक्रम में मौजूद रहे. मेरे पापा परमवीर पुस्तक के लेखन डॉ रामचंद्रम श्रीनिवासन है और इस पुस्तक पर फिल्म भी बनाई जा रही है.