Mohan Bhagwat Speech: `भारत को उठना ही होगा नहीं तो विश्व को करना पडे़गा विनाश का सामना`, पुणे में मोहन भागवत ने दिया बयान
Mohan Bhagwat Speech in Pune: संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि भारत को उठना ही होगा, विश्व को भारत की आवश्यकता है क्योंकि अगर भारत नहीं उठा समर्थ नहीं हुआ तो जल्द ही विश्व को विनाश का सामना करना होगा. पुणे में गीता भक्ति अमृत महोत्सव के दौरान भाषण देते हुए मोहन भागवत ने राम मंदिर उद्घाटन को भारत सरकार का साहसिक कदम बताया.