RSS Office Bomb Threat: संघ के 6 दफ्तरों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला तमिलनाडु में गिरफ्तार
Jun 07, 2022, 20:36 PM IST
उत्तर प्रदेश में आरएसएस के दो दफ्तरों सहित 6 दफ्तरों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला तमिलनाडु में गिरफ्तार कर लिया गया है. तमिलनाडु के पुदुकोद्दि जिले का राज मोहम्मद को यूपी एटीएस की जानकारी पर तमिलनाडु पुलिस ने गिरफ्तार किया है. राज मोहम्मद ने यूपी में 2 जगहों समेत कुल 6 जगहों पर ब्लास्ट करने की धमकी फोन पर व्हाट्स के जरिए दी थी. ये धमकी संघ से जुड़े डॉ. नीलकंठ मणि को मिली थी जो सुल्तानपुर में प्रोफेसर हैं. डॉ. नीलकंठ मणि को यह धमकी व्हाट्सएप के जरिए अलग-अलग भाषाओं में मिली थी. मैसेज में लखनऊ के अलावा उन्नाव के नवाबगंज और कर्नाटक के चार स्थानों को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. अलीगंज स्थित आरएसएस कार्यालय ने बताया कि सीधे तौर पर उनके पास किसी तरीके की धमकी नहीं आई है प्रोफेसर नीलकंठ के फोन पर मैसेज आया था जिसके बाद से यहां पर लगातार पुलिस का आना जाना लगा हुआ है.