Dehradun News: रैगिंग में मार-मार के शरीर नीला कर दिया, देहरादून कॉलेज में दरिंदगी का वीडियो वायरल
Dehradun Trending News: देहरादून के दून बिजनेस स्कूल में जूनियर छात्र को रैगिंग के नाम पर बुरी तरह पीटा गया. रैगिंग करने वाले छात्रों को 30 दिन जबकि पीड़ित और उसे बचाने आए छात्रों को भी 21 दिन के लिए निष्कासित कर दिया गया. इससे गुस्साए छात्रों ने मंगलवार की रात को कॉलेज परिसर में हंगामा किया.