देश की नई संसद के उद्घाटन पर लॉन्च होगा 75 रु. का नया सिक्का, जानें क्या है इसमें खास
Rs. 75 New Coin Facts: देश के नए संसद भवन का उद्घाटन 28 मई को होने जा रहा है और इसी मौके पर 75 रुपये का नया सिक्का भी लाॉन्च होगा. यह सिक्का अपनी धातु और प्रिंट को लेकर काफी चर्चा में है. 75 रुपये का सिक्का क्यों लॉन्च किया जा रहा है, क्या है इसका महत्व ? ऐसे ही सवालों के जवाब के लिए देखें ये वीडियो.