देहाती लड़कियों ने गाया धांसू गाना, लेडी गागा ने भी पकड़ लिया माथा
Desi Song: देहाती लड़कियों ने हॉलीवुड के गाने पर मंजीरे के साथ ऐसा गाना गाया कि हर कोई वाह वाह कर उठा. अंग्रेजी गाने को किसी मंझे हुए सिंगर की तरह गाया. गाने को मंजीरा बजाकर देसी लुक भी दिया.वीडियो देखने में कश्मीर के किसी क्षेत्र का लग रहा, लेकिन इसकी सही लोकेशन पता नहीं चली.सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है ये वीडियो