Hindan Air Force: यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाएगा C-17 विमान, हिंडन एयर बेस से भरी उड़ान
Mar 02, 2022, 12:05 PM IST
Hindan Air Force: यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए सरकार ने अपनी मुहिम तेज कर दी है. यूक्रेन की सीमाओं पर पहुंच चुके भारतीय छात्रों को लाने के लिए भारतीय वायुसेना के C-17 ग्लोबमास्टर आज गाजियाबाद के हिंडन एयर बेस से उड़ान भरने को तैयार है. बता दें, भारतीय वायु सेना का C-17 विमान यूक्रेन में फंसे छात्रों के लिए जरूरत की समान जैसे- टेंट, कंबल और अन्य मानवीय सहायता भी साथ लेकर रवाना होगा. देखें वीडियो..