Ruturaj utkarsha Wedding Unseen video: कैमरे के सामने कोजी हुए Ruturaj utkarsha देखिए शादी की अनसीन तस्वीरें
Jun 04, 2023, 22:36 PM IST
IPL 2023 के खत्म होने के बाद अब CSK के सलामी बैट्समैन ऋतुराज गायकवाड़ ने महाराष्ट्र की क्रिकेटर के साथ सात फेरे ले लिए. कल यानी शनिवार, 3 जून को महाराष्ट्र की क्रिकेटर उत्कर्षा पवार और ऋतुराज गायकवाड़ शादी के बंधन में बंधकर हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए. दोनों ने सभी रस्मों को निभाते हुए महाबलेश्वर में शादी की. ध्यान देने वाली बात है कि ऋतुराज पांचवें भारतीय क्रिकेटर हैं जिन्होंने इस साल शादी की है.ऐसे में आइए जानते एक नज़र डालते इस वीडियो पर...