Saand Aur Sharabi: खूंखार सांड के पास पहुंचा शराबी, देखिए फिर सांड ने क्या किया
Jun 16, 2023, 13:09 PM IST
सोशल मीडिया पर हम कई तरह के मज़ेदार वायरल वीडियो को देखते हैं, उनमें से कई वीडियो ऐसे होते है जो लोगों को खूब पसंद आते हैं, अब ऐसे में एक एक शराबी (Sharabi) नशे में धुत होकर एक सांड से भिड़ गया, शराब पीकर बीच सड़क पर तमाशा करते हुए नज़र आ रहा है, आप देख सकते हैं देखने में दुबला पतला सा एक इंसान नशे में इतना बेकाबू हो गया कि उसे होश ही नहीं की वो क्या कर रहा है. आप भी देखिए..