Saand Ka Video: बीच सड़क सांड़ पर चढ़ सनक, देखिए इस आदमी के साथ क्या कर दिया
Jul 21, 2023, 15:03 PM IST
Saand Ka Video: सोशल मीडिया पर सांड का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सांड बीच सड़क पर खड़ एक आदमी पर चढ़ जाता है. साड़ के अटैक से शख्स चौंक जाता है और नीचे गिर जाता है. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है. देखिए वीडियो.