WATCH: सांड़ के तांड़व ने मचाई तबाही, नाली में पटकने के बाद भी जारी रही जंग
Aug 08, 2023, 18:59 PM IST
Saand ka viral video: फर्रुखाबाद जनपद के मुख्य मार्ग फतेहगढ़ के बीच शहर में 2 सांडों के बीच तांडव देखने को मिला है. वीडियो में 2 सांड आपस में वर्चस्व की जंग के लिए लड़ रहे हैं. सड़क पर सांडों को लड़ता देख इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. देखिए वीडियो.