सांप और नेवले की कांटे की लड़ाई के वीडियो ने रोंगटे खड़े कर दिए, हर कोई कांप उठा
Mongoose Snake Fight Video : सांप और नेवले एक दूसरे के जॉनी दुश्मन माने जाते हैं. नेवले ने सांप को देखते ही वार कर दिया.सांप ने भी उसे डंसना शुरू कर दिया.नेवले ने सांप को उसके मुंह से पकड़ लिया.नेवले के हमले में सांप को गंवानी पड़ी जान.नेवला भी अपनी जान नहीं बचा पाया