सास से संबंध बनाना चाहती है बहू, पति के साथ नहीं- अजब प्रेम की गजब कहानी का वीडियो वायरल
दिल्ली में सास बहू के बीच प्रेम कहानी का मामला सामने आया है, जहां एक बहू अपनी सास से रिश्ते बनाना चाहती है. वो पति के साथ सोना नहीं चाहती है.सास का कहना है कि वो मोबाइल पर गंदे वीडियो दिखाती है. सास को ससुर के साथ नहीं रहने देना चाहती,