Saba Khan Viral Video: सबा खान ने खोला अपने हुस्न का पीटारा, पवन सिंह के इस गाने पर उड़ा दिया गर्दा
Feb 07, 2023, 17:54 PM IST
Saba Khan Viral Video: सोशल मीडिया पर पवन सिंह के गाने कमरिया तोर पतरे पतरे पर भोजपुरी एक्ट्रेस सबा खान ने ऐसे डांस किया कि देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया. वीडियो में सबा बेहद हॉल अंदाज में गाने पर डांस कर रही हैं. यूजर्स को यह वीडियो खूब भा रहा है, आप भी देखिए.