Sadhvi Prachi Viral Video लड़कियों को लेकर साध्वी प्राची के विवादित बयान पर बवाल वीडियो वायरल
Feb 15, 2023, 22:09 PM IST
Sadhvi Prachi Viral Video साध्वी प्राची के बयान का वीडियो वायरल हो रहा है. विवादित बयान देने वाली साध्वी ने कहा,बेटियों को कट्टर हमें बनाना होगा. बेटियों के पर्स में लाली लिपिस्टक नही चाकू रखना होगा. रतलाम में महादेव मंदिर का उनका ये वीडियो वायरल हो रहा है.