Saharanpur: छड़ी पर अठखेलियां करते नजर आए नाग-नागिन, श्रद्धालु मान रहे चमत्कार, देखें वीडियो
Sep 07, 2022, 14:09 PM IST
नीना जैन/सहारनपुर: यूपी के सहारनपुर में 850 वर्ष पुराने गुग्गावीर महाराज के छड़ी मेले में छड़ी के ऊपर नाग-नागिन का जोड़ा बैठा हुआ मिला. श्रद्धालु इसे गुग्गापीर महाराज का चमत्कार और आशीर्वाद मान रहे हैं. लोग इस जोड़े के दर्शन कर रहे हैं. बता दें कि इस मेले में यूपी उत्तराखंड हरियाणा के लाखों श्रद्धालु दर्शनों के लिए आते हैं.