Saharanpur News: कांग्रेस उम्मीदवार इमरान मसूद ने कहा, `...तुम भी श्रीराम के आदर्श वाले हो जाओगे`, बयान वायरल
Congress Leader Imran Masood Viral Statement: लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस के सहारनपुर सीट से उम्मीदवार इमरान मसूद का चुनावी सभा में दिया गया एक बयान तेजी से वायरल हो रहा है. इमरान मसूद मंच से मुस्लिम समाज को संबोधित करते हुए कह रहे हैं, "देश में हिंदू बड़ा भाई है और मुसलमान छोटा भाई है. और जिस दिन तुम्हारे अंदर यह करुणा आ जाएगी तुम भी श्रीराम के आदर्श वाले हो जाओगे."