Saharanpur: सड़क किनारे बैठी महिला से बच्चा छीन ले भागा बदमाश, CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हुई खौफनाक घटना
Nov 05, 2022, 13:48 PM IST
Saharanpur Crime News: सहारनपुर में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद होते जा रहे हैं कि अब बच्चों की चोरी भी सरेआम होने लगी है. सहारनपुर में बच्चा चोरी का एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां एक महिला सड़क किनारे अपने बच्चे को गोद में लेकर बैठी थी तभी एक शख्स उसके पास आया और उसे कुछ देने लगा और फिर अचानक बच्चे को उठाकर वहां से भाग गया. महिला शख्स के पीछे-पीछे दौड़ी, लेकिन उसे पकड़ नहीं पाई. यह पूरी घटना मौके पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. इस घटना ने सहारनपुर में पुलिस और कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं.