Saharanpur: सड़क किनारे खड़े लोगों को छूकर निकली `मौत`, वीडियो देख थम-सी जाएंगी सांसें
Saharanpur Live Accident CCTV Video: सहारनपुर में थाना मंडी इलाके में उस वक्त दो लोग हादसे का शिकार होने से बच गए जब एक पिकअप वैन बेकाबू होकर उनके तरफ दौड़ते हुए आया और पास के बिजली पोल से टकरा गई. यह पूरा हादसा मौके पर लगे तीन सीसीटीवी कैमरों में अलग-अलग- एंगलों से रिकॉर्ड हो गया. राहत की बात यह रही है कि इस हादसे में किसी को कोई हानि नहीं हुई, वहीं पिकअप का ड्राइवर घटना के बाद मौके से फरार हो गया.